थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेके शर्मा थाना सिहानी गेट पहुंचे
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में प्रशासन के अधिकारियों द्वारा निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी श्रृंखला में आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेके शर्मा थाना सिहानी गेट पहुंचे और वहां पर थाना समाधान दिवस के संचालन की गहनता से समीक्षा की गई।
" alt="" aria-hidden="true" />
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण को लेकर थाना समाधान दिवस सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। अतः पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी गण थाना समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों का निराकरण तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए करें ताकि सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का सीधा लाभ जनता को पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्षों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए ताकि आम नागरिक अपनी समस्याओं का निराकरण इस अवसर पर सुनिश्चित करा सकें।
" alt="" aria-hidden="true" />
अपर जिला अधिकारी जेके शर्मा ने प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को इस अवसर पर आह्वान करते हुए कहा कि भूमि विवादों से संबंधित प्रकरणों को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम के अधिकारियों द्वारा सभी प्रकरणों का निराकरण तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाए ताकि सभी थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द मानकों के अनुसार कायम रहे। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि प्रशासन एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा छोटी से छोटी घटनाओं को गंभीरता के साथ लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि सभी विवादों का समय रहते निस्तारण संभव हो सके।