नया मोटर वाहन अधिनियम संशोधन लागू

नया मोटर वाहन अधिनियम संशोधन लागू होने से लाइसेंस के आवेदकों की भीड़ सितंबर माह में काफी अधिक रही जैसा कि आंकड़ों से प्रदर्शित हो रहा है कि गत वर्ष सितंबर 2019 में जहां केवल 6737 लाइसेंस जारी हुए वहीं सितंबर 2019 में 11590 लाइसेंस गाजियाबाद कार्यालय द्वारा जारी किया गया जो लगभग 2 गुने के बराबर है